बारिशों की बूंदो में
बहना सीख ले,
अपनी राह में चलना सीख लें ,
रह जाए कोई कमी अगर ,
तु अपने इरादे मजबूत करना सीख लें ||
दुनिया पर तु न एतवार कर ,
कर सके तो इक काम कर ,
बड़ा क़ाबिलियत अपनी इतनी ,
की तू खुद पर सबसे ज्यादा विश्वास कर ||
ये Self Inspiration उत्साहपूर्ण कविताओं और शायरी पढ़ने के लिए आप सभी का 👏👏सधन्यवाद ,ये कविताओं और शायरी आपको कैसी लगी , आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है !
ये कविताये और शायरी आप अपने दोस्तों ,मित्रो और रिश्तेदारो को facebook ,whatapp ,instagram पर शेयर करे ताकि हम आपके लिए ओर नयी - नयी कविताये और शायरी लेकर आते रहेंगे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें